शहर के इस थाना क्षेत्र में युवक के साथ हुई मारपीट










बीकानेर । परिवादी मोहम्मद आफताब 24 वर्षीय निवासी बंगला नगर ने रिपोर्ट लिखवाई है कि 22 दिसंबर को मोहर्रम चौकी के पास, फड़ बाजार पहुंचा, तो वहां पर शाहरुख और शहजाद पटीड नामक युवकों ने नशे की हालात में परिवादी के साथ बरबरता पूर्ण मारपीट की और उसके ऊपर लोहे की रॉड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।