गोचर गौ सेवा समिति ने किया 371 किलों लापसी का वितरण










THE BIKANER NEWS. आज दिनांक 24 दिसंबर वार रविवार गायों की सेवा के लिए आज 371 किलो की लापसी गाय माता को परोसी गई । श्री भगवान लक्ष्मी नाथ की कृपा से गोचर गौ सेवा समिति द्वारा 371 किलो की लापसी तैयार की गई और गोचर के साथ आस पास क्षेत्रों में वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में प्रभारी सहयोग कर्त्ता विजय राज जी डावर भंवर लाल जी बिश्नोई बाबूलाल जी कुमार गिरधारी लाल सुथार भागीरथ जी विशेष सहयोग जगदीश जी चौधरी मूलजी ज्वेलर्स आर के सोनी रेवत राम जी सोनी किशन लाल जी सोनी झवरलाल जी सोनी आलसी राम जी चौधरी आलोक व्यास आदि ने इस कार्यक्रम में सहयोग किया।