THE BIKANER NEWS:-बीकानेर | मुरलीधर व्यास कॉलोनी में पिछले तीन दिनों से पानी की किल्लत चल रही है। घरो में पानी की सप्लाई ठप होने से मोहल्लावासी परेशान है। अधिकारियों से संपर्क करने पर केवल आगे का समय बताया जाता है कि अगले दो घंटे में समस्या हल हो जायेगी,उसके बाद भी समस्या का हल नहीं होने पर रविवार को क्षेत्रवासियों के सब्र का बांध टूट गया। मुरलीधर यूथ विंग के अध्यक्ष उमेश पुरोहित के नेतृत्व में यूथ विंग के सदस्यों ने जलदाय विभाग के मुरलीधर स्थित पानी की टंकी पर प्रदर्शन किया।वहाँ के अधिकारी हंसराज ने बताया की एक पाईप लाईन टूटी हुई है।जिसको ठीक करने का काम पिछले तीन दिन से जारी है,फिर भी अभी तक पाईप लाईन ठीक नहीं हुई है।मुरलीधर यूथ विंग के दिनेश सारस्वत ने बताया कि यदि दो घंटे में पानी की सप्लाई नहीं होती है तो रात भर यहाँ धरना देंगे।प्रदर्शन करने वालो में सुमित मारु, कपिल पुरोहित,रवि सेवग, कमल सारस्वत,अजय आचार्य,विपिन पुरोहित,आसु पुष्करणा आदि शामिल थे।