THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-गायत्री भवन में चल रहे श्री हरि हर महायज्ञ की पूर्णाहुति आज गई। पूर्णाहुति से पूर्व यज्ञ मण्डप मे समस्त देवताओं का पूजन यज्ञाचार्य।जंगुल किशोर की पुजारी बाबा को निर्देशन हुआ। नवलेश्वर मठ के महन्त श्री शिव सत्यनाथ जी महाराज के सानिध्य में प्रधान
यंजमान मुंबई निवासी अशोक-ललिता अग्रवाल, कुणाल भारती सहित अनेक भक्तों ने पुर्णाहुति मे भाग लिया। पूर्णाहुति के बाद 1100 दीपको से दीपदान सहित महा आरती की गई
आज के आयोजन मे पं. गणेश,योगेश शिवशंकर विमल ने
मन्त्रोचार किया।आरती के बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे शंकर ओझा, विराट सागर,
आनन्द,मार्कंड़य व बसंत ओझा ने भजन प्रस्तुत किये
यज्ञ का महत्व बताते हुए नाथजी ने कहा कि यहां हमारी सनातन
परम्परा के प्राण है तथा पूर्ण विधि न सम्पन भज्ञो द्वारा मोक्ष संभव है।।कार्यक्रम के संयोजन सम्पतजी अग्रवाल ने आये सभी भक्त जनों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर घर भण्डारे का भी आयोजन किया गया था।