बड़ी खबर – बिस्सो के चौक निवासी व्यास की कनपटी पर बंदूक रखकर मांगे 25 लाख










THE BIKANER NEWS. बीती रात कोटगेट क्षेत्र में पिस्टल के दम पर पैसे सामने आया है। इस सम्बंध में बिस्सों के चौक में रहने वाले गिरीराज व्यास ने आवेश खान व तीन अन्य लोगों के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि वह अपने साथी के साथ पीबीएम में किसी से मिलकर आ रहे थे। इसी दौरान पीछे से एक स्कार्पियों में आरोपी आए और उसकी गाड़ी के आगे गाड़ी लगा दी। प्रार्थी के अनुसार स्कॉर्पियो गाड़ी में से आवेश खान व चार जने उतरे तथा मुझे मेरी कार में से खींचकर बाहर निकाल लिया । आवेश खान ने मेरी कनपटी पर पिस्तौल लगाकर कहा कि जिन्दा रहना चाहते हो तो पच्चीस लाख रूपये देने पड़ेंगे नहीं तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगा। प्रार्थी ने कहा कि मेरे पास तुम्हें देने के लिये इतने रूपये नहीं है, तो आवेश खान व उसके साथियों ने मेरे साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की और मुझे अगवा कर अपनी स्कॉर्पियों में डालने का प्रयास किया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं ।