THE BIKANER NEWS:- जयपुर:-राजस्थान सरकार ने आते ही उज्जवला लाभार्थियों को एक जनवरी से 450 रुपए में सिलेंडर देने की घोषणा की है। इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि सरकार नए साल में पेट्रोल-डीजल भी सस्ता कर सकती हैं पेट्रोल पर 9 और डीजल पर 3 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता किया जा सकता है। जल्द ही इसका ऐलान होने की संभावना है।
विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने पेट्रोल-डीजल के दामों को मुद्दा बनाया था। भाजपा ने आरोप लगाए थे कि देश में सर्वाधिक महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में मिल रहा है। पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान पेट्रोल पर 31.04% वैट के साथ रोड डवलपमेंट के नाम पर 1500 रुपए प्रति किलो लीटर का सेस भी वसूलता है। वहीं डीजल पर 19.30 प्रतिशत वैट के साथ 1750 रुपए प्रति किलो लीटर का सेस वसूल जाता है। जो कुछ हद तक बाकी राज्यों की तुलना में वाकई ज्यादा है।