THE BIKANER NEWS:- जय खाटूश्यामजी बाबा
श्री खाटूश्याम बाबा संगीतमय चरित्र कथा
जयपुर राजधानी नगरी में श्री खाटूश्याम बाबा कथा संगीतमय जयपुर में ऐतिहासिक कथा का आयोजन होने जा रहा है कथा वाचक गोवत्स पूज्य आशीष जी महाराज के मुखारविंद से वाचन किया जायेगा । कथा का लाईव प्रसारण यूट्यूब चैनल गोवत्स आशीष जी महाराज पर दिखाया जायेगा।
श्री राज्यवर्धन सिंह जी राठौड़ (विधायक झोटवाड़ा) ने किया “श्री श्याम बाबा की चरित्र कथा” का पोस्टर विमोचन
कथा- दिनांकः 1 जनवरी 2024 से 5 जनवरी 2024
समय: दोपहर 12:30 से साँय 4:00 बजे
कथा स्थल: रतनबाग मैरिज गार्डन, सिरसी रोड, वैशाली नगर, जयपुर
कलश यात्रा:
01 जनवरी 2024 , सुबह 8:00 बजे,
सौजन्य से : श्री राधाकृष्ण गोपाल गौशाला, वैशाली नगर, जयपुर
एवं सभी श्री श्याम बाबा, गौ माता भक्तगण