बीकानेर पश्चिम विधायक जयपुर रवाना,जल्द ही पहुचेंगे शपथ ग्रहण समारोह में










THE BIKANER NEWS बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास जयपुर के लिए अचानक निकल चुके है l हालांकि सुबह तक व्यास बीकानेर ही थे लेकिन अभी सुचना मिली है कि व्यास अपने कुछ साथियों के साथ जयपुर के रवाना हो चुके है l और जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो जायेंगेl हालांकि उन्होंने मंत्री बनने या केवल शामिल होने के लिए बुलाया इस बात पर स्पष्ट जबाब नहीं दिया है l