खेल:-:- लक्ष्मीनाथ बैडमिंटन लीग का आगाज










THE BIKANER NEWSबीकानेर:-लक्ष्मीनाथ बैडमिंटन क्लब के तत्वाधान में हर वर्ष की भाँति लक्ष्मीनाथ बैडमिंटन लीग टूर्नामेंट हो रहा है।इस बार ये आज रविवार दिनांक 31/12/2023 से आरम्भ हुवा। क्लब अध्यक्ष गोपाल दास अग्रवाल(चोर सा) के अनुसार टूर्नामेंट का उद्देश्य नई प्रतिभाओं को प्लेटफॉर्म देना व बैडमिंटन को बढ़ावा देना । क्लब सचिव जगदीश आचार्य के अनुसार लक्ष्मीनाथ बैडमिंटनओपन कोर्ट में गत 40 वर्षों से 6वर्ष से 70 वर्ष तक के खिलाड़ी सुबह 6बजे से 9 बजे तक अभ्यास करते है। क्लब कोषाध्यक्ष अशोक सेठिया के अनुसार मैच से पहले हमारे पूर्व खिलाड़ी व संरक्षक रहे पूनमचंद जी पालीवाल व भवानी सिंह जी माथुर को श्रद्धांजलि देकर सुभारम्भ किया। खिलाड़ियों को तीन ग्रुप में बांटा गया है।उपाध्यक्ष उमेश बोहरा के अनुसार आज हुवे मुकाबलों में लीलाधर सोनी व मुकेश बुच्चा, धीरज बुच्चा व गौतम मारू, रत्न सिंह व तनु श्री, सचिन सेठिया व शांति लाल सोनी,मनोज राजपुरोहित व मुकेश सुंथार, मनोज जैन व ओम प्रकाश कच्छावा की टीमो ने अपने अपने मैच जीतकर अगले राउंड में पहुंचे। सयुक्त सचिव अजय महात्मा के अनुसार आज के मुकाबलो में अतिथि ब्रह्मदत्त आचार्य, निर्मल आचार्य, श्रीमती मधु सोनी, श्री मती गौरी देवी सोनी, रमेश दरगड थे। निर्णायक की भमिका एन डी खत्री व मोनी जैन ने निभाई।

बीकानेर और देश दुनिया की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/GmlXUzjgTDk7GDfnDUZq7e