शहर के चौखूंटी पुलिया स्थित रेलवे लाइन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक के हाथ-पांव शरीर से अलग हो गये है। जिसे लहूलुहान हालत में पीबीएम अस्पताल भिजवाया गया है। जानकारी मिली है कि बाबूलाल फाटक के पास हुसैनी मस्जिद के सामने यह दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक ने अपनी मोटरसाइकिल रेल लाइन के पास खड़ी की ओर सामने से आ रही बीकानेर से लालगढ़ की ओर जाने वाली ट्रेन के आगे यह कूद गया। युवक की शिनाख्त पाबूबारी निवासी 21 वर्षीय पवन के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद खिदमतगार खादिम सोसायटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों राजकुमार खड़गावत,जुनैद,मो तोहिर,शोएब,अब्दुल सतार,रमजान व आसूराम कच्छावा सहित अनेक जनों ने युवक को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर युवक ट्रेन के आगे क्यों कूदा।