THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 2 जनवरी 2024
नालन्दा पब्लिक सी.सै. स्कूल में दस दिवसीय चैस शिविर का समापन आज 2 जनवरी 2024 को हुआ। शिविर के दौरान विशेष प्रतिभा दिखाने वाले छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत किया गया। यह शिविर चैस प्रशिक्षिका उषा ओझा के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ था।
समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए शाला प्राचार्य राजेश रंगा ने कहा कि चैस से विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता में इजाफा होता है। साथ ही उन्हें यह ज्ञान होता है कि एक गलती से जीवन में बड़ी हानि हो सकती है।
मुख्य अतिथि श्यामसुंदर चूरा ने विद्यार्थियों की चैस के प्रति रूचि की प्रशंसा की। अशोक शर्मा ने विशेष प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में उमेश सिहं, भवानी सिंह, नवनीत व्यास, कार्तिक मोदी, मुकेश स्वामी, अविनाश व्यास, नेहा भोजक, राजकुमारी रंगा, सुनीता सांखला, यशोदा भोजक आदि ने अपनी गरिमामय साक्षी दी। कार्यक्रम का संचालन राजेश ओझा ने किया व अंत में सभी का आभार सुनील व्यास ने ज्ञापित किया।