THE BIKANER NEWS:- सूरत जैन वर्ल्ड कप 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक ल आर पटेल अल्तान समापन हुआ
टूर्नामेंट सूरत कनेक्ट ने ने ऑर्गेनाइज करवाया। और यह प्रतियोगिता दिन रात चली। गौतम सेठिया ने जानकारी दी की इस क्रिकेट प्रतियोगिता में लेडिस और जेंट्स दोनों की टीमों ने भाग लिया।
जेंट्स की टीम में पूर्णिमा वॉरियर उनके टीम ओनर अजय जी गोलछा बीकानेर से और कप्तान अभिषेक जैन की टीम विजेता रही।
और उपविजेता टीम बीएससी जिनके टीम ओनर और कप्तान महावीर जी दफ्तरी बीकानेर से है।
महिलाओं की क्रिकेट प्रतियोगिता में इनिंग स्टार की टीम विजेता रही जिनके कप्तान शिल्पा जी गांधी है और उपविजेता टीम का नाम नोबल 9 जिनके कप्तान अंजलि जी जैन रहे।
विजेता टीम के मालिक को 41000 और उपविजेता टीम को 21000 प्राइज मनी दिया गया यह टूर्नामेंट पूरे 4 दिन तक चला जिसमें पूरा फैमिली गेट टूगेदर का माहौल बना रहा और सब ने खूब एंजॉय किया।
टूर्नामेंट का उद्घाटन गुजरात के यूथ मिनिस्टर जिग्नेश जी पाटिल ने किया और क्लोजिंग सेरेमनी में सभी स्पॉन्सर बीजेएस टीम और आरजेएस की टीम उपस्थित रही।
टूर्नामेंट पूरे जैन समाज के खिलाड़ियों के लिए आयोजन किया गया था।
इस प्रतियोगिता में जिन स्पॉन्सर ने सपोर्ट किया और टीम ओनर ने सपोर्ट किया उसका खूब-खूब धन्यवाद ज्ञापन किया
बीकानेर और देश दुनिया की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇
https://chat.whatsapp.com/KaCdKLCTNvHC4f0HyNtjfb