THE BIKANER NEWS. बीकानेर:-पीटीआई भर्ती की अपात्र सूत्री जारी कर वंचित अभ्यर्थियों को लाभ देने की मांग को लेकर धरनार्थी अभ्यर्थियों ने बुधवार को शिक्षा निदेशालय के आगे अपना मुंडन करवाकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने कहा कि इस कड़ाके की सर्दी में वे पिछले एक महीने से शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे है और अलग-अलग तरीकों से विरोध-प्रदर्शन कर अपनी मांग को जिम्मेदारों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया, लेकिन अधिकारियों में कान में जूं तक नहीं रेक रही। इसके विरोध में आज पीटीआई अभ्यर्थियों ने अपना मुंडन करवाकर विरोध-प्रदर्शन किया। गुरुवार को भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।
देखे वीडियो