THE BIKANER NEWS. बीकानेर के सरकारी व प्राइवेट स्कूल्स में नौ जनवरी तक छुट्टी करने के आदेश जिला कलेक्टर शुक्रवार को जारी कर सकते हैं। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने एक प्रस्ताव बनाकर जिला कलेक्टर को भेज दिया है। जयपुर में जहां 15 जनवरी तक छुटि्टयां हो रही है, वहीं बीकानेर में तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से भी कम होने के बावजूद 9 जनवरी के प्रस्ताव हैं। कलेक्टर अपने विवेक से इन तारीखों में बदलाव कर सकते हैं।