जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय तीन दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन










THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:- श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम
के समापन दिवस दिनांक 06.01.2024 को भी सभी प्रतियोगियों ने उत्साह से सभी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. वन्दना शुक्ला ने बताया.कि समापन दिवस पर रंगोली, अन्त्याक्षरी, एक टांग दौड, रुमाल झपटा आदि
प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। कार्यक्रम सहप्रभारी डॉ. सतपाल मेहरा एंव.सारिका रंगा ने सभी प्रतिभागियों को निरन्तर प्रोत्साहित करते रहे। कार्यक्रम में.महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिवराम सिह झाझड़िया ने कहा
कि इस प्रकार सह-शैक्षणिक गतिविधियों से विद्यार्थियों का सर्वार्गीण विकास होता है। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि.सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से विद्याथियों को अपनी प्रतिभा निखारने का.अवसर प्राप्त होता है। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजेश भाटी व द्वितीय
स्थान इन्द्रजीत और गणेश नाई ने प्राप्त किया। एक टांग दौड प्रतियोगिता में.प्रथम स्थान यश सुराना व द्वितीय स्थान आयुष सेठिया ने प्राप्त किया। रुमाल.झपटा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जय कुमार बैद टीम व द्वितीय स्थान राजेन्द्र.सिंह टीम ने प्राप्त किया। अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अदनान अली
टीम व द्वितीय स्थान राजेश भाटी टीम ने प्राप्त किया। कार्यक्रम मे श्रीमती रीना.रानी, पिंकी भाटी, सुश्री एकता राजपुरोहित एंव समस्त संकाय सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

बीकानेर और देश दुनिया की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/BoVGS1JQmQg0N7Z56NB6YV