नत्थूसर गेट निवासी महिला से अज्ञात युवक मोबाइल छीन कर हुए फरार










THE BIKANER NEWS. बीकानेर में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। हर रोज लूट चोरी और मारपीट की वारदाते सामने आ रही है। इसी बीच तोलियासर भैरूजी मंदिर की गली से महिला के पास से मोबाइल चोरी की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में नत्थूसर गेट के रहने वाले विक्रम दत्त सेवग ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह अपनी बेटी के साथ तोलियासर भैरूजी मंदिर की गली से किसी काम से जा रहा था l उसी समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने बेटी के हाथ से मोबाइल पार कर लिया l इसकी सुचना पुलिस को 26.12.23 को दी l

बीकानेर और देश दुनिया की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/EOgjKwQViivFFMwLcLx6N0