घने कोहरे के कारण एक की मौत,सड़क पार करते समय हुआ हादसा










THE BIKANER NEWS. सरदारशहर। तहसील क्षेत्र में घने कोहरे के कारण बीकानेर रोड़ पर गांव सवाई छोटी के पास सड़क पार करते समय सोमवार देर शाम एक युवक को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. किशन सिहाग ने बताया कि घडसीसर गांव के लालसिंह (45) पुत्र कल्याणसिंह राजपूत जो सवाई छोटी के पास सर्राफ फैक्ट्री में मजदूरी करता है। वह फैक्ट्री के पास सड़क पार कर रहा था कि बीकानेर की तरफ से आ रही स्विफ्ट कार की चपेट में आ गया। जिसे तुरन्त राजकीय अस्पताल में पहुंचाया गया। लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। सूचना के बाद परिजन हॉस्पिटल पहुुंचे। मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी कार ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।