PCC:-छोटे स्कोर का बचाव करते हुऐ 6 रनों से इस टीम ने जीता मुकाबला










THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-पुकारना स्टेडियम में चल रहे पुष्करना चैलेंज क्रिकेट कप के आज छठे दिन दो मैच खेले गए पहला मैच द्वारकाधीश इलेवन और पुष्करणा यंग स्टार के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पुष्करना
यंग स्टार ने 74/9 विकेट पर बनाए इस लक्ष्य का पीछा करते हुए द्वारिकाधीश इलेवन ने 68 ही बना सकी।इस प्रकार पुष्करना यंग स्टार ने छह रनों से मैच को जीता।

दूसरा मैच पुष्करणा एकेडमी वर्सेज माजीसा इलेवन के बीच खेला गया जिसमें पुष्करणा एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए माजीसा इलेवन 79 रन पर ऑल आउट हो गई इस प्रकार पुष्करणा एकेडमी ने 56 रनो से मैच जीता।दोनो मैचों के मेन ऑफ़ द मैच शशांक बोहरा और अभिषेक हर्ष रहे।आज के मैच का उद्घाटन करने के लिए पूर्व मंत्री बुलाकी दास कल्ला, महेंद्र जी चुरा,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील जी वोडा एडवोकेट नवनीत जोशी, नारायण जी व्यास,महेश जी व्यास,चंद्रप्रकाश बोहरा exn  PWD, मुना बिसा,संजय आचार्य,बटुक जी  छंगाणी,महेश व्यास एंजेल,दिनेश आचार्य प्रधानाध्यापक,बाबा बटुक नाथ और सस्था के सरंछक महेंद्र जी व्यास उपस्थित हुए।