राजस्थान खबर:- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वी कक्षा की मुख्य परीक्षा फरवरी के अंतिम सप्ताह में और 10वी की मार्च के प्रथम सप्ताह में होने की संभावना जताई जा रही हैं।मुख्य परीक्षाओं को लेकर बोर्ड ने तैयारिया भी करनी चालू कर दी हैं।टाइम टेबल इसी सप्ताह जारी हो सकता है।अमुमन बोर्ड की परीक्षा मार्च में होती है लेकिन इस बार लोकसभा के चुनावो के देखते हुए पहली बार फरवरी में करवाने का मानस बन रहा है।हालाकि इस निर्णय पर अंतिम मुहर नही लगी है।दरअसल इस साल लोकसभा चुनांव होने वाले है ।जिसमे अधिकतरसरकारी स्कूल मतदान केंद्रों में तबदील होते है।और टीचरों की भी महीनों पहले चुनांव ड्यूटी के लिए ट्रेनिग आदि के लिए लगाया जाता है।ऐसे में बोर्ड का प्रयास होगा की चुनावी गतिविधियों से पहले ही परीक्षा करवा ली जाए।हाल ही में चुनांव आयोग ने भी सरकार से ऐसे स्कुलो की सूची मांगी थी जहाँ परीक्षा केंद्र स्थापित होंगे। सम्भवतः टाइम टेबल भी इसी सप्ताह में जारी हो सकता है। सीबीएसई की मुख्य परीक्षा भी 15 फरवरी से होने वाली है।