THE BIKANER NEWS:- जयपुर. राजस्थान में भजनलाल सरकार ने एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए एक साथ 40 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. सरकार ने पिछले दिनों ही करीब ढाई दर्जन जिलों के जिला कलेक्टर बदल दिए थे. उसके बाद एडीएम और एसडीएम भी बदले गए थे. नई तबादला सूची में भी बड़े स्तर पर बदलाव किया गया है. सीएम भजनलाल के प्रमुख सचिव आईएएस टी. रविकांत को प्रमुख शासन सचिव नगरीय व आवासन विभाग और प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग की भी जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
मुख्य सचिव सुधांश पंत को मुख्य आवासीय आयुक्त नई दिल्ली और प्रशासक राजफैड जयपुर की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. सरकार ने जोधपुर जेडीए आयुक्त बदल दिया है. उत्साह चौधरी को जोधपुर जेडीए का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है. वहीं जयुपर जेडीए आयुक्त पद पर मंजू राजपाल को लगाया गया है. अजमेर संभागीय आयुक्त के पद पर महेश शर्मा को लगाया गया है.