THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:-श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा आयोजित हो रही तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का समापन दिनांक 10.01.2024 को हुआ। खेल प्रभारी श्री अनिल तंवर ने बताया कि अन्तिम दिन किक्रेट व कैरम आदि प्रतियोगितायें आयोजित हुई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ..शिवराम सिह झाझड़िया ने कहा कि खेलो का उद्देश्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और खेल भावना का विकास करना है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र चौधरी ने कहा.कि खेलो के माध्यम से विद्यार्थियों में अनुशासन और समूह में रहने की भावना.जाग्रत होती है। आज सम्पन्न हुई कैरम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान यश सुराणा
व द्वितीय स्थान आदर्श छीपा ने प्राप्त किया। इसी प्रकार किक्रेट प्रतियोगिता में.विजेता बीकानेर यूनाइटेड टीम व उप-विजेता करणी चैम्प टीम रही। इस अवसर पर सभी संकाय सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।