खेलकूद सप्ताह के तहत कन्या महाविद्यालय में इन खेलों का हुआ आयोजन










THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:-राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में आयोजित किया जा रहे “खेलकूद सप्ताह “के तहत आज दिनांक 10 जनवरी 2024 को तीसरे दिन आउटडोर गेम “वॉलीबॉल” तथा इंडोर गेम में “कैरम” प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया । प्रतियोगिताओं की शुरुवात प्राचार्य डॉक्टर नंदिता सिंघवी तथा खेल प्रभारी डॉ शशि बीदावत ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उन्हें जीतने की शुभकामनाएं देते हुए किया ।
वॉलीबॉल की प्रतियोगिता डॉ विनोद कुमारी , डॉ मोंटी मजूमदार , डॉ वीणा पुरोहित व परमेश्वरी सिद्ध के नेतृत्व में आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता में कुल तीन टीमों ने भाग लिया जिसमें से प्रथम स्थान “टीम काली बाई” जिसकी कैप्टन सुमेरा बानो थी ने प्राप्त किया वहीं द्वितीय स्थान “टीम कर्मावती” ने प्राप्त किया जिसकी कैप्टन प्रियंका थी ।
इंडोर खेलों में “कैरम प्रतियोगिता” का आयोजन डॉक्टर रेनू बंसल, डॉक्टर ज्योति सक्सेना व,रितु गहलोत , व पी टी आई ममता स्वामी के नेतृत्व में करवाया गया जिसमें प्रथम स्थान साक्षी चौहान द्वितीय स्थान कनिष्का पुरोहित तृतीय स्थान कोमल ने प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं के पश्चात सभी प्रतिभागियों को जलपान करवाया गया। सभी प्रतियोगिताओं के रेफरी व निर्णायक स्कूल एजुकेशन विभाग से आए हुए विभिन्न पी टी आई रहे ।