THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:-पुस्करण चैलेंज कप में आज दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहला सेमीफाइनल मैच माँ लटियाल फलोदी और पुष्करणा यंग स्टार के बीच मैच खेला गया पहले बल्लेबाजी करती हुए करते हुए मां लटियाल फलोदी ने 125 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाये इस लक्ष्य पीछा करते हुए हो पुस्करणा यंग स्टार 103 रन ही बना सकी। इस प्रकार फलोदी ने 22 रन से यह मैच जीता ।
इसी प्रकार दूसरा सेमीफाइनल पुष्करणा एकेडमी और बी जी सी लिटिल चैंप के बीच खेला गया । पहले बल्लेबाजी करते हुए बी जी सी ने 20 ओवर में 112 रन 10 विकेट पर बनाए इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पुष्करणा एकेडमी 113 रन बनाए इस प्रकार पुष्करणा एकेडमी ने यह मैच जीता। आज के मैन ऑफ द मैच हितेश जोशी और विनीत व्यास रहे।
आज के उद्घाटन अवसर पर कन्हाया लाल जी कल्ला संजय आचार्य, शुभम हर्ष, मुकुंद पुरोहित और सूरज भान रंगा और महेंद्र जी व्यास उपस्थित रहे।