बीकानेर में चोरो के हौसले बुलंद,सुनार की दूकान का ताला तोड़ कर ले गए तिजोरी










बीकानेर। बीकानेर में चोरों के हौसले बुलंद हो गए है ।पुलिस का भय मानो ख़त्म सा हो गया है lआए दिन कभी घर तो कभी दूकान को अपना निशाना बना लेते है l आज सामने आए मामले में गजनेर में दुकान में सुनार की दुकान के ताले तोड़े।जानकारी के अनुसार गजनेर के मुख्य बाजार में तेजू सोनी की दूकान है lजहां तीन क्विटल से अधिक भारी तिजोरी गाड़ी में डालकर ले गये l टूटी हुई तिजोरी सूरजडा के पास मिली। घटना का सीसी टीवी फुटेज पुलिस को मिला है जिससे पुलिस आरोपियों का पता लगा रही है l ग़जनेर मुख्य बाजार में तेजु सोनी के हुई चोरी।घटना के बाद कस्बे में दहशत का माहौल।