कोलकाता खबर:- कोलकाता से झुंझुनूं के लिए दिव्य पदयात्रा हो रही है ।दादी सेना द्वारा आयोजित कोलकाता से झुंझुनूं धाम ऐतिहासिक दिव्य पदयात्रा का प्रथम रात्रि विश्राम सोमवार 15 जनवरी को रिसड़ा सेवक संघ,रिसड़ा में , श्री राणी सतीजी महिला मंडल ,के आतिथ्य में होगा जिसका स्वागत कार्यक्रम माँ राजराजेश्वरी मंदिर में शाम 5बजे होगा यह जानकारी मंजू धानुका और आकाश कुमार जैन ने दी