बीकानेर। घर के आगे बैठे व्यक्ति के साथ मारपीट
करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में
नयाशहर थाने में गणगोर स्कूल के पास निवासी रिंकू
आचार्य ने रामनिवास, चौखाराम, तुलछाराम व 3 अन्य
के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 31 मई
को परिवादी के घर के आगे की है। इस सम्बंध में प्रार्थी
ने बताया कि वह अपने घर के आगे चौकी पर बैठा था।
इसी दौरान आरोपी आए और उसके ईंट की मारी। जिस
पर परिवादी घर में घुस गया तो आरोपी पीछे-पीछे घर
में घुस गए और लाठी, ईंट से मारपीट की। जिससे
उसके चोटें आयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार
पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।