चित्राक्षी ने प्राप्त किए 96 प्रतिशत अंक,परिवार में बधाइयों को दौर




राजास्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 12 वीं कला संकाय के परिणाम जारी किए है।बीकानेर NNRSV की छात्रा चित्राक्षी जोशी ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया है। चित्राक्षी मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी श्रीमती मैना-घनश्याम जोशी की पुत्री है।