THE BIKANER NEWS.बीकानेर। अगर आपके कोई जरूरी काम है तो निपटा ले। वजह साफ है कि ,विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु बुधवार को सोनगिरी कुंआ,पारीक चौक,डागा चौक,पाबूबारी के अंदर,जगमन कुआ,प्रताप माल के पीछे, कसाईबारी, मीट मार्केट आदि के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुबह 08:00 बजे से 09:00 बजे तक बाधित रहेगी। यह जानकारी बिजली कंपनी के सहायक अभियंता ने दी है।