कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर में श्री अरविंद व्यास ने पदोनती उपरांत उप निदेशक शारीरिक शिक्षा के पद पर कार्यग्रहण किया इस अवसर पर श्री अशोक व्यास, प्रशि. खेलकूद अनुभाग, श्री सुरेंद्र हर्ष, श्री प्रकाश सारस्वत, श्री बुलाकी दास, श्री राकेश , श्री सुरेंद्र कुमार आदि शारीरिक शिक्षकों के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर श्री अरविंद व्यास ने कहा कि मै खिलाड़ियों के हित के लिए हर समय तेयार रहूँगा साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा मूल उदेश्य राज्य सरकार द्वारा लागू किए गये नए खेलो सहित सभी खेलो का इम्मानदारी से संचालन करवाना है।कार्यक्रम का संचालन श्री विचित्र नारायण द्वारा किया गया तथा खेलकूद अनुभाग के सहायक निदेशक श्री महेश सुथार ने प्रसन्नता ज़ाहिर की।