मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन हेतु ऋण आवेदन आमंत्रित





बीकानेर,8 जून। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना लागू की गई है।
जिला उद्योग केंद्र वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि बैंकों के माध्यम से बुनकर कार्ड धारक बुनकरों के लिए एक लाख रुपये तक के ऋण,हस्तशिल्पी,दस्तकार,शिल्पी कार्ड धारकों के लिए तीन लाख रुपये तक का ऋण मिलेगा। यह ऋण कम्पोजिट,सावधि,कार्यशील पूंजी (सी.सी.लिमिट) के रूप मे उपलब्ध करवाया जाएगा। ऋण पर ब्याज का शत प्रतिशत पुनर्भरण अनुदान के रूप में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह योजना 31 मार्च 2024 तक प्रभावी रहेगी। योजना के अंतर्गत न्यूनतम18 वर्ष उम्र या इससे अधिक उम्र के व्यक्ति एसएसओ आईडी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।