आज का महेश्नवमी पर मरुनायाक बाबे का श्रंगार विशेष महादेव का



मरू नायक मन्दिर में आज ठाकुरजी का विशेष श्रंगार किया गया जिसमे सरोज करनानी लक्ष्मीनारायण लड्डा रचना मोहता निकिता चांडक सरिता मोहता नवरत्न द्वारका नी ने मन्दिर में टीपने सुनने के प्रोग्राम में हिस्सा लिया,शाम को प्रसाद का आयोजन बगेची में किया गया जिसमें ट्रस्ट के ट्रस्टी सुखदेव राठी, राजकुमार मोहता सत्यनारायण बिहनी, रामकिशन राठी गोविंद करना नी, बलदेव बिन्नानी गोपाल कृष्ण मोहता ने हिस्सा लिया महादेव का अभिषेक सत्यनारायण द्वारका नी, सत्यनारायण डागा माहेश्वरी बंधु के सहयोग से किया गया