बीकानेर, 9 जून। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को कुल 91 अस्पतालों पर आयोजित शिविरों में गर्भवतियों को खून की जांच, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, शुगर, पेशाब की जांच, सोनोग्राफी, वजन की जांच, ऊंचाई, पेट की जांच इत्यादि जांचों सहित आवश्यक औषधियांे की निशुल्क सेवाएं उपलब्ध करायी गई।
सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि समस्त सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी, शहरी डिस्पेंसरी और जिला अस्पताल सहित जिले भर की 91 अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा कुल 2,465 गर्भवतियों की गुणवत्तापूर्ण एएनसी जांचें की गई। एसडीएम जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी के अनुसार जिला अस्पताल में डॉ शिल्पा व डॉ राजश्री द्वारा 44 गर्भवतियों की एएनसी की गई 26 की एचआईवी जांच व 11 गर्भवतियों की सोनोग्राफी की गई।
श्रीडूंगरगढ़ बना सिरमौर
डॉ मीणा ने बताया कि ब्लॉक श्रीडूंगरगढ़ ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 421 गर्भवतीयों को जांच सेवाएं दी। खण्ड बीकानेर में 394, कोलायत में 334, लूणकरणसर में 305, खाजूवाला में 152, नोखा में 432 एवं शहरी यूपीएचसी में 383 गर्भवतियों की जांचे हुई।