कोरोना अटैक जारी,आज फिर आए इतने पॉजिटिव




बीकानेर। बीकानेर में कोरोना ने अपने पांव अब तेजी से पसारने शुरू कर दिए है। पिछले कई दिनों से कोविड मरीजों का आना लगातार जारी है। रविवार को आई रिपोर्ट में फिर दस नये मरीज रिपोर्ट हुए है। जबकि एक कोविड मरीज की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार पीबीएम में भर्ती 67 वर्षीय चूरू निवासी की मौत हो गई। जिसे कैंसर भी था। इन तीन दिनों में दो जनों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज आएं मरीजों में श्रीडूंगरगढ़ से पांच,जोशीवाड़ा,जेलरोड,अमरसिंपुरा,समता नगर एक अन्य मरीज शामिल है। पिछले पांच दिनों में करीब 50 जने संक्रमित हो चुके है। जो चिंता का विषय है।