बीकानेर। बीकानेर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार को जिला प्रशाासन व नगर निगम की ओर से गंगाशहर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। इसी के साथ दुकानदारों को अपनी निर्धारित सीमा में रहने के निर्देश देने के साथ ही कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई और जिन दुकानदारों व लोगों ने अपने घरों के आगे अतिक्रमण था। उस पर बुलडोजर चलाते हुए ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान नगर निगम के अधिकारी व बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस व होम गाड्र्स के जवान मौजूद रहे।