ऑपरेशन साईबर क्लीन के तहत व्हाट्सअप ग्रुप एडमिन समेत 3 मेम्बर्स गिरफ्तार

रेंज आईजी ओमप्रकाश द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन साईबर क्लीन के बीकानेर की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी व छायाचित्र वायरल करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो वाट्सएप ग्रुप संचालक और एक ग्रुप का सदस्य है।
कोटगेट पुलिस के अनुसार 13 जून को परिवादी अब्दुल अजीज ने वाट्सअप ग्रुप ‘लाईफ ईज ऐ रेस’ के सदस्य द्वारा अमर्यादित व आपतिजनक टिप्पणी करने व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचानें व भाईचारा खराब करने की परिवाद थाना में पेश किया। जिस पर आईजी ओमप्रकाश द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन साईबर क्लीन के तहत एसपी योगेश यादव आईपीएस, एडीशनल एसपी अमित बुढानिया, सीओ सिटी दीपचन्द के निर्देशानुसार कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा मय टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए अमर्यादित व आपतिजनक टिप्पणी व छायाचित्र पोस्ट करने वाले का पता लगाया। जिसमें सामने आया कि वाट्सएप ग्रुप लाईफ ईज ऐ रेस सोशल मीडिया पर संचालित किया जा रहा है। जिसका ग्रुप एडमिन जितेन्द्र पुत्र मनोज गौड निवासी जैल वैल बीकानेर व प्रियंक मोदी पुत्र सुरेन्द्र कुमार मोदी निवासी वकीलों की गली बीकानेर है तथा ग्रुप के सदस्य प्रताप नंदा पुत्र चन्द्र प्रकाश नंदा निवासी आर्दश कॉलोनी के द्वारा इस ग्र्रप में किसी धर्म विशेष के खिलाफ आपतिजनक व अमर्यादित टिप्पणीयां व छायाचित्र पोस्ट किये हुए है।
पुलिस के अनुसार, वाट्सअप ग्रुप के सदस्य प्रताप नंदा द्वारा इस प्रकार की अमर्यादित व आपतिजनक टिप्पणी व छायाचित्र वायरल करने से विभिन्न धर्मो व समुदायों के बीच वैमनस्यता व घृणा फैलती व शांति व्यवस्था प्रभावित होती। वाट्सअप ग्रुप एडमिन जितेन्द्र गौड व प्रिय ंक मोदी द्वारा संचालित ग्रुप लाईल ईज ऐ रेस में किसी भी सदस्य द्वारा इस प्रकार की धर्म विशेष के बारे में की गयी आपतिजनक व अमर्यादित टिप्पणी व छायाचित्र पोस्ट की जा रही है। जिससे विभिन्न समुदायों के बीच में वैमनस्यता व दुरियंा बढती है तथा भाईचारा खत्म होता है। पुलिस के अनुसार वाट्सअप ग्रुप एडमिन द्वारा अपने बनाये ग्रुप में की गयी पोस्टों पर निगरानी नहीं की गयी व ना ही ग्रुप का सही संचालन किया तथा ना ही अपनी भुमिका को अच्छी तरह से निभाया तथा ना ही इस प्रकार की पोस्टे करने वाले सदस्य को ब्लॉक किया गया तथा ऐसी पोस्टों को वायरल किया गया।
जिस पर ऑपरेशन साईबर क्लीन के तहत उक्त वाट्सअप ग्रुप एडमिन प्रियंक मोदी व जितेन्द्र गौड व सदस्य प्रताप नंदा पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया जाकर हवालात में बंद किया गया। पुलिस के अनुसार, इस प्रकार ऑपरेशन साईबर क्लीन के तहत असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मिडिया पर अमर्यादित टिप्पणी करने वालों के खिलाफ निरन्तर निगरानी रखते हुए भविष्य में कड़ी कार्यवाही की जावेगी।