राहुल गांधी के समर्थन में गांधी पार्क में किया सद्बुद्धि यज्ञ

राहुल गांधी के समर्थन में गांधी पार्क में किया सद्बुद्धि यज्ञ शहर जिला कांग्रेस कमेटी बी ब्लॉक के द्वारा गांधी पार्क में किया सद्बुद्धि यज्ञ शहर जिला कांग्रेस कमेटी सचिव मनोज चौधरी ने बताया केंद्र सरकार तानाशाही और लोकतंत्र की हत्या कर रही है उसके विरोध में आज हमने अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की चरणों में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के सद्बुद्धि के लिये यज्ञ किया यह झूठी ईडी सीबीआई के द्वारा विपक्ष के नेताओं को जो परेशान किया जा रहा है यह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे बी ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर ने बताया कि यह इंदिरा गांधी का पोता है ईडी सीबीआई से नहीं डरने वाला है 8 साल में बीजेपी नेता पर कभी भी कोई कार्रवाई नहीं की इससे यह साफ दर्शाता है कि यह दोनों केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है और हम उसका विरोध करते हैं विरोध कार्यक्रम में पार्षद आनंद सिंह सोढा यूनिस अली युथ कांग्रेस के अध्यक्ष धनपत चायल पूर्व पार्षद हरिशंकर नायक शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव गोवर्धन लाल मीणा नितिन वत्स महिला अध्यक्ष सुनीता गौड़ महिला ब्लॉक अध्यक्ष मुमताज शेख आशा देवी स्वामी रामनिवास गोदारा राहुल जादू संगत बलराज नायक सुखदेव चावरिया छोटू सोनी उमेश पुरोहित धनसुख आचार्य रूपा राम गोदारा पाबूराम नायक नरेंद्र सोनी शिवलाल गोदारा ओ पी सोनी वैभव महनोट जिनेश कोचर दुर्गादत्त गहलोत सीताराम सोनी आदि ने विरोध किया