पुरोहित कश्मीर में सेवाएं देंगे




अमरनाथ यात्रा 2022 में कश्मीर राज्य सरकार द्वारा राजस्थान व अन्य प्रदेशों से अनेक नर्सिंग कर्मियों पैरामेडिकल स्टाफ को केंद्र सरकार के द्वारा अपने यहां सेवा देने के लिए 1 महीने के लिये बुलाया जाता है उनमें राज्य सरकार से 79 कर्मचारियों को कश्मीर में एक अमरनाथ यात्रा के लिए लगाया गया है उनमें बीकानेर श्री सौरभ पुरोहित लैब टेक्नीशियन जिला अस्पताल बीकानेर भी अपनी सेवाएं वहां 1 माह के लिए देंगे 2019 की यात्रा में भी श्री सौरव पुरोहित ने वहां खराब मौसम में भी लोगों की जन सेवा की उनके पिछले अनुभव को देखते हुए इस बार भी कश्मीर गवर्नमेंट श्री पुरोहित को अपनी सेवाएं देने के लिए बुलाया है