विकराल हो रहा कोरोना, आज फिर आए संक्रमित इन क्षेत्रों से

बीकानेर। जिले मे. कोटोना की रफ्तार लगातार बढ़
रही है जहा शनिवार को जहा 12 मरीज आए तो वही
रविवार सुबह एकबार फिर 20 पाजिटिव मरीज सामने
आये है आज शहर के शिवा बस्ती, गंगासहर, एमपी कॉलोनी, सुदर्शना नगर, तिलक नगर, सर्वोदय बस्ती,अमरसिंघपुरा,व्यास कॉलोनी, सादुलगंज,लखासर, लूणकरनसर, मोलनिया, नापासर उत्तराधा बास से आये है। यह जानकारी सीएमएचओ डा बी.एल मीणा ने दी।