कम्प्यूटर अनुदेशक की परीक्षा ब्राह्मण परिक्षार्थी से पुलिस अधिकारी द्वारा जनेऊ उतरवाने का शर्मनाक मामला सामने आया

राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित कम्प्यूटर अनुदेशक की परीक्षा ब्राह्मण परिक्षार्थी से पुलिस अधिकारी द्वारा जनेऊ उतरवाने का शर्मनाक मामला सामने आया है।नागौर के राहुल जोशी व बीकानेर के केशव जोशी के साथ यह शर्मनाक घटना घटित हुई है।इस शर्मनाक घटना की सोशल मीडिया पर खूब निंदा हो रही है।विप्र फाउंडेशन राजास्थान जोन 1-बी ने इसका तत्काल संज्ञान लेते हुए उच्च स्तरीय आपातकालीन बैठक बुलाकर मामले पर गंभीरता पूर्वक मंथन कर मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र प्रेषित किया है।प्रेषित पत्र में फाउंडेशन द्वारा इस शर्मनाक घटना से जुड़े पुलिस अधिकारी को तत्काल निलंबित करने व उच्च स्तरीय विभागीय जांच की मांग की है।पत्र में अति शीघ्र उचित कार्यवाही नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जनेऊ सनातन धर्म का अटूट संस्कार है। इससे खिलवाड़ व दुर्व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दास्त नही किया जायेगा।