नोखा : जल जीवन मिशन के तहत एक दिवसीय कार्यशला का आयोजन विकास अधिकारी नोखा श्री मान अभिमन्यु चौधरी की अध्यक्षता में किया गया जिसमे जल जीवन मिशन के तहत होने वाले कार्यों की समीक्षा की गई एंव आगामी कार्ययोजना की विस्तार से चर्चा की गई I जल जीवन मिशन के जिला एम एंड ई सलाहकार योगेश बिस्सा ने बताया कि बैठक में विकास अधिकारी महोदय द्वारा जलदाय विभाग के अधिकारियों तथा आईएसए स्टूडेंट रिलिफ सोसाईटी के कार्मिकों को समय पर कार्य पूर्ण करने तथा ग्राम जल एंव स्वच्छता समिति के पदाधिकारीयों ( सरपंच एंव ग्राम विकास अधिकारी ) को जल जीवन मिशन की डीपीआर उपल्बध करवाने एंव माननीय सरपंच साहिबान को साथ रहकर समय समय पर इनको कार्य की प्रगति के बारे में अवगत करवाने के निर्देश दिये। पंचायत समिति की तरफ से शुरू होने वाली नर्सरी डवलपमेंट एंव न्यूट्री गार्डन योजना के बारे मे ंबताया।
बैठक मे उपस्थित सरपंच महोदय, जलदाय विभाग एंव आईएसए ने मिलकर विकास अधिकारी महोदय श्रीमान अभिमन्यु चौधरी का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
बैठक में आईएसए स्टूडेंट रिलिफ सोसाईटी के जिला परियोजना अधिकारी संजय खान ने ग्राम जल एंव स्वच्छता समिति की भूमिका एंव जेजेएम के तहत होने वाली जन सहयोग राशि के बारे में बताते हूए कहा कि यह राशि ग्राम से प्राप्त होने के बाद उसी गांव की ग्राम जल एंव स्वच्छता समिति के खाते में जमा की जायेगी एंव उसी गांव में जल जीवन मिशन के संसाधनों की देखरेख में कमेटी द्वारा खर्च की जायेगी ।
पीएचईडी प्रोजेक्ट डिविजन के सहायक अभियंता सोरभ बाटड ने नोखा की वृहद परियोजना के बारे में बताते हूए कहा कि मिषन के तहत 145 मुख्य गांव एंव ढाणिया सम्मिलित हैं जिसमे बीकानेर पंचायत समिति के 9 गांव शामिल है इस परियोजना के माध्यम से हर घर नल पहूंचाय जायेगा तथा किसी भी राजस्व ढाणी को वंचित नही किया जायेगा जिसके तहत गांवों में सर्वे का कार्य प्रारंभ हो चुका है जल्द ही पाइप लाइन बिछाने व उच्च जलाश्यों के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी।
बैठक में ग्राम साधासर मसूरी लालमदेसर छोटा बाधनू कुचोर आथूनी धूपालिया कूकणिया नोखा गांव आदि सरपंचो ने अपनी अपनी बात रखी एंव अपने विचार साझा किये। इसके अलावा जूनियर रसायनिज्ञ जिला प्रयोगशाला घनश्याम धुपालिया, पीएचईडी कनिष्ठ सहायक अभियतां चतर सिंह, डीपीएमयू बीकानेर से संदीप खरे हिमानी सूथान , आईएसए मेनेजर भंवर जयपाल एंव राकेश सिम्भी उपस्थित रहे। इसी कडी में कल दिनांक 21.6.2022 को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पंचायत समिति बज्जु में किया जायेगा ।
योगेष बिस्सा,