कल इन क्षेत्रो में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित




THE BIKANER NEWS.बीकानेर में विद्युत उपकरणों के रखरखाव की आड़ में विद्युत कटौती का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहेगा। यह अलग बात है कि रखरखाव के नाम पर लगातार विद्युत कटौती होने के बावजूद थोड़ा मौसम खराब हो तो आपके घर की बत्ती गुल हो सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सवेरे 6.30 बजे से 8 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्र्रभावित रहेगी। कंपनी के मुताबिक गहलोत हॉस्पीटल, शंकर पान के पास, पीएन भवन, खेतेश्वर बस्ती, गोपेश्वर बस्ती, कादानी कॉलोनी, सोलनिया भैरूजीं मंदिर उस्तों की बारी के बाहर, जुगल भवन के पास, भाटुड़ों का चौक, हरिजन बस्ती, श्रीहनुमान मंदिर, श्रीरामसर, हर्षोलाव, रानीसर छोटा, सुथारों की तलाई, डारा भवन, कुटटा डूंगरी, शीतला गेट के बाहर व अन्दर, ताजिया चौकी क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।