बीकानेर की पावन धरा पर ज्योतिष महासम्मेलन का आयोजन

छोटी काशी बीकानेर में स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम के पीछे, रत्ताणी व्यासों की बगेची, बीकानेर में दिनांक 26 जून 2022 को महागणपति साधना पीठ द्वारा मंगल ग्रह दोष परिहार पर ज्योतिष सम्मेलन किया जा रहा है जिसमें दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों के ज्योतिषविद हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के संयोजक पण्डित महेंद्र जी व्यास के अनुसार मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली के दिव्य ऐस्ट्रो पॉयन्ट के ऐस्ट्रो गुरू अरविंद जी के साथ साथ बीकानेर के जाने माने ज्योतिषविद अतिथि होंगे जिनमें डॉ गोपाल नारायण जी व्यास, कपिल जी, श्याम सुंदर जी, भगवान दास जी, राजेन्द्र जी किराड़ू, बलदेव जी जोशी, राजेन्द्र जी व्यास, ममु महाराज, अशोक जी ओझा, सन्त श्री जी आदि महान विभूति होंगे। आयोजन से जुड़े पं. नितेश व्यास, पं. श्याम सुंदर बोड़ा ने सारी जानकारी प्रदान कि आयोजन तैयारी पूर्ण कर ली गई है व इसमें आने वाले विद्वान और विदुषियों का आयोजन में स्वागत है।