बीकानेर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित निशुल्क कत्थक कार्यशाला कोट गेट स्थित सादुल स्कूल में एक माह पश्चात पूरी हुई इस कार्यशाला के लिए राजस्थान की कला संस्कृति और शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला साहब ने अपने आशीर्वाद वीडियो संदेश के द्वारा प्रेषित किया और यह विश्वास दिया की कला और शास्त्रीय संगीत के प्रति समर्पित विद्यार्थियों को कलाकारों को जयपुर ही नहीं देश विदेश में कला संस्कृति के प्रचार-प्रसार हेतु सहयोग किया जाएगा इस अवसर पर बीकानेर के जिलाधीश श्रीमान भगवती प्रसाद कलाल जी ने आकर के 1 महीने से कत्थक सीख रही 100 से अधिक छात्राओं को इसे जारी रखने हेतु प्रेरित किया कत्थक प्रशिक्षिका नृत्य गुरु श्रीमती वीणा जोशी ने नृत्य प्रस्तुति के द्वारा छात्राओं द्वारा जिला कलेक्टर महोदय का स्वागत किया आचार्य राजेंद्र जोशी ने माल्यार्पण कर जिला कलेक्टर जी का स्वागत सत्कार किया तथा डॉ सुनीता मांडा जी ने कथक गुरु बिना जोशी जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया मंच संचालन CA श्री साहिल कालरा एवं डॉक्टर पदमा जोशी ने किया एवं कथक नृत्य एवं अध्यात्म विषय पर चिंतन प्रस्तुत किया स्पिक मेंके के प्रांतीय कोऑर्डिनेटर शास्त्रीय संगीतज्ञ श्री दामोदर जी तवर ने बताया कि इस प्रकार का यह कार्यक्रम बीकानेर में प्रथम बार हुआ है जिला प्रशासन की ओर से भाग ले रहे छात्राओं हेतु आगामी 28 जून को रविंद्र रंग मंच पर इन सब की सामूहिक प्रस्तुति होगी जिसमें वीणा नृत्य अकादमी की ओर प्रशिक्षित छात्राएं अपनी प्रस्तुति देंगी सभी छात्राओं को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा विदित है कि कार्यक्रम का शुभारंभ संभागीय आयुक्त श्रीमान नीरज के पवन जी ने 23 मई को किया था श्रीमान आयुक्त जी के ही प्रेरणा और निर्देशन में बीकानेर शहर को यह सृजन का अद्भुत लाभ मिल रहा है