प्26जून22
मुरलीधर व्यास नगर के सर्वांगीण विकास और सौन्दर्यकरण करने के लिए आज से श्रमदान अभियान आरंभ किया गया यह जानकर देते हुए समिति के अध्यक्ष डॉ.विजय आचार्य ने बताया कि बीकानेर नगर विकास न्यास द्वारा स्थापित इस कॉलोनी में करीब 3 से 4 हजार मकान है ओर छोटे बड़े करीब 20 पार्क है, लेकिन नगर विकास न्यास द्वारा उनकी रखरखाव नहीं किए जाने से उनका उपयोग स्थानीय नागरिकों के लिए नहीं हो पा रहा था इस बारे में पूर्व में शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी.डी कल्ला जिला कलेक्टर महोदय नगर विकास न्यास सचिव और नगर निगम के प्रशासनिक अधिकारियों को अनेक बार पत्र एवं मौखिक रूप से आग्रह किया गया था साथ ही इस कॉलोनी के आसपास वार्ड पार्षदों को भी आग्रह किया गया लेकिन किसी ने भी कॉलोनी के विकास की ओर ध्यान नहीं दिया वर्तमान में कॉलोनी में करीबन 3 हजार से 4हजार मकान बने हुए हैं लेकिन सड़कें टूटी हुई है और अंदरूनी गलियों में खंभों पर लाइट नहीं है इसी प्रकार जो पार्क बने हुए हैं उनकी चारदीवारी अवश्य है किसी में भ्रमण तो है लेकिन वह लेकिन पार्कों के अंदर झाड़ झंकार कंकड़ पत्थर बड़े होने की कारण वीराना लगता है साथ ही इन पार्कों में असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा रहता है कुछ नशेड़ी नियमित रूप से इन पार्कों को शराब पीने का डर भी बना चुके हैं जिसे स्थानीय नागरिकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है समिति में आम सभा की बैठक कर यह निर्णय लिया है कि कॉलोनी के समस्त सेक्टर के पार्क सुव्यवस्थित किए जाएं तथा उनमें अभी तो लगा कर पौधारोपण किया जाए इसी क्रम में आज से मुरलीधर व्यास नगर की पानी की टंकी के पास सेंट्रल पार्क में नगर निगम के सहयोग से श्रमदान कार्यक्रम किया गया जिसमें समिति के पदाधिकारियों के साथ स्थानीय निवासियों ने भी श्रमदान किया है श्रमदान करने वालों में अध्यक्ष डॉक्टर जाचार्य चर्च सचिव रासबिहारी जोशी उपाध्यक्ष जीतू जोशी संगठन मंत्री राजेश आचार्य प्रचार सचिव उमेश पुरोहित खेल सचिव मुकेश जोशी अधिवक्ता हितेश गाने समाजसेवी कृष्णकांत व्यास महिला प्रतिनिधि श्रीमती बेबी पारीक केबी व्यास केबी शर्मा हेमंत राठौड़ मुकेश हर्ष आदि प्रमुख थे