बीकानेर:-एक और जहां निगम अवैध दुकानों घरों आदि पर लाल निशान लगाकर कर चेतावनी दे जाते है कि या तो खुद हटा लें नही तो अगले दिन पिला पंजा चल जायेगा और ऐसा हुवा भी है लेकिन शहर के व्यस्तम इलाका नत्थूसर गेट और उसके आस पास कुछ हिस्सों में जो अवैध है एक महीने से ज्यादा हो गया है जहां पर निगम की टीम लाल रंग से निशान लगा कर गयी वहां अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है बस थोड़ी सी तोड़फोड़ कर के दिखा दी गयो है और लगभग पूरा का पूरा अवैध वैसे ही पड़ा है औ कहि पर तो से निर्माण भी हो गया या तो निगम टीम ढिलाई बरत रही है या फिर शायद किसी बड़े नेता या मंत्री का दबाब है जिसकी वजह से कार्यवाही नही हो रही है कारण जो भी है पर अभो भी अवैध कब्जों पर लाल निशान प्रसाशन के पीले पंजे के चलने का इंतजार कर रहे है…..रसूखदार और बड़े लोग बच रहे है और आम जनता के साथ भेदभाव हो रहा है….