माता पिता भगवान होते है और भगवान के हाथो किसी शुभ कार्य का होना बहुत ही शुभ कर होता है इसी परिकल्पना को साकार किया




बीकानेर! माता पिता भगवान होते है और भगवान के हाथो किसी शुभ कार्य का होना बहुत ही शुभ कर होता है इसी परिकल्पना को साकार करते हुए मुरलीधर व्यास नगर स्थित जीबीएसएन इंग्लिश स्कूल के सचिव संतोष कुमार रंगा ने अपनी शाला के पैम्फलेट का विमोचन अपने माता- पिता वरिष्ठ कहानीकार, लेखक श्री शिव कृष्ण रंगा धर्मेश एवं श्रीमती कांता देवी रंगा ने किया! इस मौके पर परिवार के सभी सदस्य, मित्र उपस्थित थे! श्री रंगा ने सभी स्टाफ को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को शिक्षित ही नहीं संस्कारी भी बनाना है इस हिसाब से शिक्षा का जन्म और अभ्यास बच्चों को करवाएं ताकि बच्चों में सामाजिक सरोकार की भावना जागृत हो