THE BIKANER NEWS:- एक तरफ़ जहाँ साम्प्रदायिक हिंसा के कारण नेट बंद करने और धारा 144 लगाने जैसी स्थिति आ गई यहीं दूसरी तरफ विनर्स एजुकेशन सोसाइटी सोयला द्वारा संचालित मारवाड़ विनर्स शिक्षण संस्थान सोयला, में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया । संस्था के प्राचार्य धीरेन्द्र जाखड़ ने बताया कि राज्य में उपजी अशांति के विरोध में विद्यालय में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने तू ही राम है तू ही रहीम है….. प्रार्थना का पाठ कर अपने दिन की शुरुआत की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने किसी भी असामाजिक गतिविधि में भाग न लेने की शपथ ली। संस्था के समस्त लोगों ने तय किया कि अपने आस पास के लोगों को सामाजिक सौहार्द क़ायम करने के लिए प्रेरित करेंगे। संस्था के प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 10 लोगों को सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं को फ़ॉर्वर्ड ना करने के लिए प्रेरित करने का लक्ष्य दिया गया।
विद्यार्थियों ने व्याख्याता श्रवण राम देवड़ा के और निकिता वैष्णव के निर्देशन में भारत माता की जयकारे और राष्ट्रीय एकता अमर रहे के नारे लगाये