वेटरनरी विश्वविद्यालय से निकाले गये ठेका कर्मचारीयों को बहाल करने के लिए सत्याग्रह

वेटरनरी विश्वविद्यालय से निकाले गये ठेका कर्मचारीयों को बहाल करने के लिए वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति बार-बार आश्वासन दंे रहे है, लेकिन कोई आदेश नहीं करने के कारण राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी एकीकृत के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित नेतृत्व में जलदाय तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश उपाध्याय के साथ विश्वविद्यालय के सभी ठेकाकर्मी सत्याग्रह पर कुलपति कार्यालय में बैठे और जब तक नहीं उठने का कहा जब तक आदेश नहीं निकाले जाते। कुलपति सतीश के. गर्ग की विश्वविद्यालय के अधिकारीयों की मौजूदगी में सैद्धांतिक सहमति के बाद सत्याग्रह से उठे। गर्ग ने कहा हमारे पास 6 करोड़ का बजट है और दो भागों में सभी निकाले गये कर्मचारियों को दो से तीन दिनों में बहाल कर दिया जाएगा। इस अवसर पर सेवा प्रदाता कर्मचारी संघ के हनुमान गहलोत, भैरू रतन औझा, मान सिंह, विक्रम सौलंकी, विजय सिंह, धनराज जावा, अविनाश, उमेश पाण्डे, ऋषिराज, जुबेर खान, प्रवीण स्वामी, विनोद गहलोत, दिगविजय आहुजा, राजेश भादाणी, रोनक चागरा, जितेन्द्र वालमिकी, विष्णु टॉक, दयाशंकर बारासा, नवीन शर्मा आदि मौजूद रहे।