प्रख्यात समाजसेवी राजेश कुमार चूरा ने रोटरी क्लब (राजस्थान और मध्य प्रदेश के District -3053) के गवर्नर का पदभार ग्रहण कर लिया है




प्रख्यात समाजसेवी राजेश कुमार चूरा ने रोटरी क्लब (राजस्थान और मध्य प्रदेश के District -3053) के गवर्नर का पदभार ग्रहण कर लिया है। उनका मनोनयन काफी पहले ही हो गया था। उनके पदभार ग्रहण करने के बाद शहर के मौजीज लोगों ने खुशी जताई है। राजेश चूरा बीकानेर के ऐसे व्यक्तित्व हैं जिन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। शहर के अनेक धर्मार्थ और सामाजिक ट्रस्टों,माइनिंग एसोसिएशन, रोटरी क्लब आदि से जुड़े होने के बाद भी वे सदा अहंकार से दूर विनम्रता और सहजता से जीवन जीते हैं। हालांकि, आप की गतिविधियां पूर्णरूपेण गैर राजनीतिक ही है, लेकिन पिछले विधान सभा चुनाव में आप एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी के रूप में टिकट लाने की संभावना के कारण भी चर्चित हुए थे।