सड़क हादसे में एक युवक की मौत,लोगो में रोष




THE BIKANER NEWSबीकानेर। जिले खाजूवाला थाना इलाके में एक सड़क हादसे में एक जने की मौत हो गई। जबकि एक जना गंभीर घायल हो गया। जिसे राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां युवक को ईलाज नहीं मिलने व एम्बुलेंस नहीं मिलने पर परिजनों ने आनन फानन में प्राईवेट गाड़ी में बीकानेर ले गए। जिस युवक की मृत्यु हो गई। युवक की मृत्यु के बाद पीएचसी दंतौर में युवक का ईलाज न करने व पीएचसी परिसर में खड़ी एम्बुलेंस नहीं भेजने को लेकर चिकित्सक व ग्रामीणों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों ने पीएचसी के बाहर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर व्यापारियों में भी चिकित्सक के प्रति खासा रोष फुटा, जिसके चलते दंतौर का बाजार पूर्णतया बन्द करवा दिया गया।सोमवार को दंतौर मण्डी के चक 6 पीआरएम फांटा के पास एक पिकअप व मोटरसाईकिल की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में मोटरसाईकिल चालक विकास बिश्नोई पुत्र सीताराम बिश्नोई निवासी 6 केएचएम उम्र 24 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में विकास को दंतौर पीएचसी लाया गया। ग्रामीणों के अनुसार यहां चिकित्सक उपस्थित नहीं थे। जो कि लगभग एक घंटे बाद पीएचसी पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस बीच चिकित्सालय में खड़ी एम्बुलेंस में घायल को बीकानेर भेजने के लिए परिजनों द्वारा आग्रह भी किया गया।लेकिन घायल को एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं करवाई गई। वहीं चिकित्सक के आने के बाद चिकित्सक ने मरीज को नहीं देखते हुए बीकानेर भेज दिया। परिजनों द्वारा एम्बुलेंस नहीं मिलने पर निजी वाहन से घायल को बीकानेर ले जाया गया। लेकिन विकास ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद यह सूचना दंतौर मण्डी में आग की तरह फैल गई और लोगों का गुस्सा जमकर फूटा। लोगों ने पीएचसी पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया तथा धरना देकर बैठ गए। इसी बीच सूचना मिलने पर व्यापारियों ने दंतौर मण्डी पूर्णतया बन्द कर दी। अब दंतौर पीएचसी के सामने सैकड़ों लोग एकत्रित है। वहीं बताया गया है कि पीएचसी के चिकित्सक पीएचसी में नहीं है। वही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।